Entertainmenthighlight

Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: इस बार मंजुलिका से होगा रूह बाबा का सामना, टीजर देख छूट जाएंगे पसीने

मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 3 का टीजर (Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser) फाइनली आज मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस फिल्म में विद्या बालन अपने मंजुलिका के किरदार वापसी कर रही है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और तृप्ती डिमरी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन का सामना मंजुलिका से होने वाला है। जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित है।

टीजर हुआ जारी (Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser Out )

हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इसी साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को लेकर फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के पहले और दूसरे दोनों पार्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया। ऐसे में तीसरे पार्ट के रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है। टीजर काफी दमदार है। जिसमें एक बार फिर विद्या बालन अपने मंजुलिका के किरदार में नजर आईं। टीजर देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म काफी डरावनी होने वाली है।

अक्षय कुमार करेंगे कैमियो?

आजकल हॉरर कॉमेडी फिल्में ट्रेंड में है। लोगों को ऐसी फिल्में काफी पसंद आ रही है। हाल ही में रिलीज हुई मुंज्या और फिर स्त्री 2 को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला। भूल भूलैया 3 के लिए पहले से ही दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है। ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म रिलीज के दौरान बॉक्स ऑफिस पर छा जाएगी।

फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें अक्षय कुमार का कैमियो है। लेकिन इस अफवाह को अक्षय ने खुद दूर किया था। उन्होंने बताया कि ये बिल्कुल झूठ है। इसके बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। फिल्म के टीजर के बाद दर्शकों को इसके ट्रेलर का इंतजार है।

Back to top button