Entertainment

Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date: दिवाली पर होगा धमाल, ‘भूल भूलैया 3’ और अजय देवगन की फिल्म का होगा क्लैश

कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भूलैया 3(Bhool Bhulaiyaa 3) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का दर्शक भी काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म की कंफर्म रिलीज डेट(Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date) की मेकर्स ने घोषणा कर दी है। फिल्म का अजय देवगन की फिल्म से बॉक्स ऑफिस में क्लैश देखने को मिलेगा।

फिल्म दिवाली पर देगी दस्तक

तृप्ति डिमरी की भूल भुलैया 3 से पहले एक और फिल्म रिलीज हो रही है। आज अभिनेत्री की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज किया। भूषण कुमार ने इसी फिल्म के ट्रेसर लॉन्च इवेंट में अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है। फिल्म इसी साल दिवाली के टाइम सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

कब रिलीज होगी फिल्म? (Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date)

भूषण कुमार ने भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट को अनाउंस कर कहा कि फिल्म एक नवबंर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। साथ ही फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का सीक्वल बनने की भी भूषण कुमार ने बात कही है।

‘सिंघम अगेन’ से होगी टक्कर

ऐसे में भूल भुलैया 3 के दिवाली के समय सिनेमाघरों में रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस में क्लैश देखने को मिलेगा। अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन भी दिवाली के समय ही थिएटर में रिलीज होगी। मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन में अजय के अलावा दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर आदि दिखाई देंगे। इसके अलावा भूल भुलैया 3 में माधुरी दीक्षित, विजय राज और राजपाल यादव भी अभिनय करते नजर आएंगे।

Back to top button