Entertainment

Bhool Bhulaiyaa 3: फिल्म से जु़ड़ा एक अपडेट आया सामने, कार्तिक-विद्या साथ में शूट करेंगे डांस सीक्वेंस

फिल्म ‘भूल भुलैया 3′(Bhool Bhulaiyaa 3) का जबसे ऐलान हुआ है। तभी से ही फिल्म खबरों में बनी हुई है। इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी की अपकमिंग फिल्म का दर्शक काफी लबें वक्त से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर विद्या बालन(Vidya Balan) वापसी कर रहीं है। फिल्म में मंजुलिका के किरदार में विद्या वापसी कर रही हैं। ऐसे में इस फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आ रहा है।

Bhool Bhulaiyaa 3 से जु़ड़ा अपडेट आया सामने

हाल ही में ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू हुई थी। जिसकी जानकारी फिल्म में लीड रोल निभा रहें अभिनेता कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी थी। अभिनेता ने फोटो पोस्ट कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बारे में बताया। जिसके बाद फिल्म से जु़ड़ा एक अपडेट सामने आया है। 

कार्तिक- विद्या साथ में करेंगे डांस सीक्वेंस का शूट

खबरों की माने तो कार्तिक और विद्या साथ में एक बड़ा डांस सीक्वेंस शूट करते नजर आएंगे। इस डांस सीक्वेंस को गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किया जाएगा। बता दें की साल 2007 में आई भूल भुलैया में ‘मेरे ढोलना सुन’ गाने में विद्या ने सोलो डांस किया था। ऐसे में कहा जा रहा है की फिल्म के तीसरे पार्ट में कार्तिक और विद्या साथ में डांस सीक्वेंस करते नजर आएंगे।

सात दिन तक चलेगा शूट

कहा जा रहा है की गाने की शूटिंग सात दिनों तक चलने वाली है। ट्रैक तैयार कर लिया गया है और मेकर्स ने इसको फाइनल भी कर लिया है। बता दें की फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन के अलावा तृप्ति डिमरी भी एहम रोल में नजर आएंगी।

Back to top button