DehradunBig News

Uttarakhand Budget Session : भू-कानून समेत कई मुद्दों को लेकर पूर्व MLA का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

Uttarakhand Budget Session : विधानसभा सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ शुरू हुई. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जहां विपक्ष ने सत्र की अवधि बढ़ाने को लेकर हंगामा काटा. वहीं भू कानून, मूल निवास और रोजगार देने की मांग को लेकर पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने कुछ ही देर बाद उन्हें हिरासत में ले लिया.

सत्र की अवधि को लेकर विपक्ष का हंगामा

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) के अभिभाषण के साथ सत्र की कार्यवाही शुरू हुई. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार के कार्यों का जिक्र किया. राज्यपाल के अभिभाषण के बीच कांग्रेस विधायकों ने बेल में आकर हंगामा काटा. विपक्ष सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहा है. कांग्रेस के समर्थन में बसपा विधायक मो. शहजाद भी बेल में पहुंचे. उन्होंने भी कांग्रेस का समर्थन कर सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की.

BJP विधायक ने भी किया सत्र का बहिष्कार

बजट सत्र में भाजपा के लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत ने भी विधानसभा सत्र के बहिष्कार की बात कही थी. उनका कहना है कि अगर वन अधिकार अधिनियम पर चर्चा नहीं होती है तो वह अभी भी सत्र का हिस्सा नहीं बनेंगे. विधायक ने कहा कि सीएम धामी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वन अधिनियम एक महत्वपूर्ण विषय है उस पर निश्चित तौर पर चर्चा होनी चाहिए. इसलिए इस मुद्दे पर दो से तीन घंटे का समय दिया जाएगा. अगर समय मिलता है तो वह निश्चित तौर पर सत्र में शामिल होंगे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button