National

Ujjwala Yojana के लाभार्थियों को अब 200 नहीं बल्कि 300 रूपये मिलेगी सब्सिडी

केंद्र सरकार ने pradhan mantri ujjwala yojana के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रूपये से बढ़ाकर 300 रूपये प्रति एलपीजी सिलेंडर कर दी है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दी है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। रक्षा बंधन के मौके पर गैस सिलेंडर के दामों में 200 रूपये की कटौती की गई थी। आज से उज्जवला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 200 रूपये से बढ़ाकर 300 की जा रही है।

अब करना होगा 603 रूपया भुगतान

बता दें कि Ujjwala Yojana लाभार्थियों को वर्तमान में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए 703 रुपये प्रति सिलेंडर का भुगतान करना पड़ता है, जबकि बाजार मूल्य 903 रुपये है। केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के बाद अब उन्हें महज 603 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

Back to top button