Entertainment

रिलीज़ से पहले आदिपुरुष का धमाल, 100 करोड़ का आंकड़ा करेगी पार? एडवांस बुकिंग में बेचे इतने टिकट  

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग शुरू है। ऐसे में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के रिलीज़ के लिए एक दिन बचा है।

ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी। देश के तीन मल्टीप्लेक्स में फिल्म के काफी टिकट बुक हो चुके है। जिसमें 1.77 लाख टिकट बुक होने के बाद  पीवीआर मल्टीप्लेक्स सबसे ऊपर है।

फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन

आदिपुरुष 16 जून को रिलीज़ होने जा रही है। ऐसे में फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही एडवांस बुकिंग में ही लाखों टिकट बेच दिए। हिंदी वर्जन की बुकिंग में फिल्म ने तीनों मल्टीप्लेक्स आईनॉक्स, पीवीआर और सिनेपोलिस  में मिलाकर वीकेंड में 2.30 लाख टिकट बिक चुके है।

तो वहीं तेलुगु में तीन मल्टीप्लेक्स में अब तक 1.20 लाख टिकट बिक चुके है। फिल्म आदिपुरुष एक पीरियड और फॅमिली मूवी है। फॅमिली मूवी होने के कारण फिल्म का बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन में काफी बढ़ोतरी आ सकती है।

100 करोड़ का अकड़ा करेगी पार?

फिल्म को देशभर से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इससे पहले शाहरुख़ की पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म वीकेंड में ही 150 करोड़ से ज्यादा का अकड़ा पार कर देगी। इसके साथ ही ये भी अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म पहले दिन दुनिया भर में 100 करोड़ का अकड़ा पार कर लेगी।

जमकर हो रहा प्रमोशन

फिल्म के प्रमोशन के लिए मुख्य कलाकार जमकर मेहनत कर रहे है। इसके साथ ही निर्देशक ओम राउत भी फिल्म को प्रमोट करते हुए नज़र आ रहे है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू है। जिसमें अब तक काफी टिकट बिक चुके है। फिल्म के ओपनिंग डे के लिए अब तक 1.25 लाख टिकट बिक चुके है।

तो वहीं  तेलुगु वर्जन में भी अब तक 45 हज़ार टिकट ओपनिंग डे के लिए बिक चुके है। तीन चेन्स में ओपनिंग डे के लिए अब तक  1.70 लाख टिकट की बिक्री हो गई है। फिल्म का दर्शकों के प्रति उत्साह देखा जाए तो ये नंबर अभी और ऊपर जा सकता है।

Back to top button