highlight

रुद्रप्रयाग में भालू की सक्रियता: आम जन को वन विभाग कर रहा जागरूक

रुद्रप्रयाग में भालू की सक्रियता को देखते हुए रेंज अधिकारी उत्तरी जखोली सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 18 सदसीय टीम का गठन किया गया। टीम की ओर से आस पास के क्षेत्रों में भालू की सघन निगरानी की जा रही है। साथ ही आम जनता को जागरूक किया जा रहा है।

भालू की सक्रियता को देख वन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

वन विभाग की एक टीम ने भालुओं से बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए धारियांज, थाटी बड़मा और मुन्ना देवल गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठकें की। साथ ही महिलाओं को घास लेने के लिए अकेले न जाने की हिदायत दी। साथ ही बताया कि ज्यादा जरुरी होने पर समूह में जाए।

बच्चों को वन विभाग के वाहन से पहुंचाया स्कूल

टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सिदसौड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिकधार में छात्रों और शिक्षकों से संवाद कर वन्य जीव से सावधानी के लिए जागरूक किया। साथ ही बच्चों को स्कूल समूह में आने के लिए कहा। टीम द्वारा बच्चों को किरोड़ा से सिदसौड स्कूल वन विभाग के वाहन से पहुंचाया।

भालुओं पर रखी जा रही नजर

रुद्रप्रयाग के डिविज़नल फॉरेस्ट ऑफिसर, रजत सुमन ने बताया कि ड्रोन और 10 कैमरा ट्रैप की मदद से इलाके में भालुओं पर नज़र रखी जा रही है। उन्होंने बताया टीम दिन-रात लगातार गश्त कर रही है। रजत सुमन ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों के आसपास की झाड़ियों को साफ रखें, घर का कचरा खुले में न फेंकें। साथ ही अपने घरों के आसपास सही रोशनी का इंतज़ाम करें, और सावधान और सतर्क रहें।

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में भालू ने किया दो महिलाओं पर हमला, हेली सेवा से पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button