DehradunBig News

राह चलता शख्स फोन मांगे तो हो जाएं सावधान, दून से सामने आया हैरान करने वाला मामला

अगर कोई राह चलता शख्स आपसे भी बात करने के बहाने आपका फोन मांग रहा है तो थोड़ा सावधान हो जाएं. पुलिस ने दो झपट्टामारी करने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों से राहगीरों से बात करने के बहाने फोन मांगकर फोन लेकर फरार हो गए.

राह चलता शख्स फोन मांगें तो हो जाएं सावधान

पहले मामला विकास नगर का है. 18 दिसम्बर को राजीव डोभाल निवासी विकासनगर ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर को दिन के समय वह विकासनगर बाजार में सामान खरीद रहा था. जहां बाजार में उनसे दो अंजान लड़कों ने बात करने के लिए फोन मांगा और फोन लेकर भाग गए.

वहीं दूसरा मामला भी विकासनगर का ही है. अनिल शर्मा पुत्र दयाराम शर्मा निवासी विकासनगर ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 16 दिसंबर कि रात वह अपनी स्कूटी से हरबर्टपुर से अपने घर डाकपत्थर जा रहे थे. अस्पताल तिराहा विकासनगर में दो अज्ञात लड़कों ने उनसे बात करने के लिए फोन मांगा और फोन लेकर भाग गए.

पुलिस ने किया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार

दोनों तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज का मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया. जिनकी मदद से पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान सुरेश वर्मा निवासी कालसी और शुभम निवासी विकासनगर के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए दोनों फोन बरामद कर लिए हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button