Big NewsUttarakhand

सावधान रहें सांस, फेफड़े और दिल के मरीज, कोरोना के नए वैरिएंट के चलते की जाएगी निगरानी

देश में कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद से टेंशन बढ़ गई है। इसी बीच उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर एसओपी भी जारी कर दी गई है। जिसमें सांस, फेफड़े और दिल के मरीजों को सावधान रहने को कहा गया है।

सावधान रहें सांस, फेफड़े और दिल के मरीज

देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट JN.1 सामने आने के बाद शासन ने मंगलवार को राज्य में भी कोविड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके तहत प्रदेश के सभी सांस, फेफड़े, दिल के मरीजों को सावधान रहने को कहा गया है। इन सभी मरीजों की निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही संदिग्ध मरीजों की जांच करने को भी कहा गया है। अगर कोई मरीज पॉजिटिव पाया जाता है तो तत्काल उसकी सूचना पोर्टल पर देनी होगी।

कोविड बचाव संबंधी तैयारियां पुख्ता करने के दिए निर्देश

बता दें कि कोविड बचाव संबंधी तैयारियां पुख्ता करने के लिए शासन ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं। मंगलवार को सचिव स्वास्थ्य द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक प्रदेश सरकार कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर सतर्क हो गई है।

केरल में सामने आया था JN.1 का पहला मामला

बता दें कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का पहला मामला केरल से सामने आया है। इस वैरिएंट से पहली मौत भी केरल में ही दर्ज की गई है। इशी बीच देश में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है। अब तक देश में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक्टिव केस डेढ़ हजार के पार पहुंच गए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button