Char Dham Yatra 2023Big NewsUttarakhand

केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण करा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, बुकिंग के नाम पर हो रही फर्जी वसूली

केदारनाथ धाम के लिए अगर पंजीकरण करा रहे हैं तो आपको थोड़ा सावधान होने की जरुरत है। केदानाथ धाम के पंजीकरण के नाम पर तीर्थयात्रियों से फर्जी वसूली करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले को लेकर ऋषिकेश तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक ने शिकायत दी थी।

बुकिंग के नाम पर हो रही फर्जी वसूली

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक कुनाल जाटव चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप परिसर में फोटो स्टेट का काम करता है। शिकायत मिली थी कि शासन के चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक लगाने के बाद भी आरोपी युवक ट्रांजिट कैंप परिसर में पहुंचे यात्रियों से केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण के स्लॉट बुक करने का दावा कर रहा था।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आरोपी युवक इसकी एवज में आए यात्रियों से पैसे वसूल रहा था। जिसके बाद ऋषिकेश तहसील में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक शोभाराम जोशी ने कोतवाली में शिकायत दी थी। जानकारी के अनुसार कोतवाल पांडे ने बताया कि कुनाल जाटव के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण पर रोक

मंदिर परिसर में क्षमता से अधिक भीड़ होने के कारण केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण पर तीन जून तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पंजीकरण पर रोक लगाई गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button