Big NewsSports

क्या Asia Cup 2025 में नहीं खेलेगी भारतीय टीम? BCCI ने बताई सच्चाई

BCCI on Asia Cup 2025: सोशल मीडिया पर ये अफवाह चल रही है कि भारतीय टीम एशिया कप नहीं खेलेगी। तो वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 से किनारा कर लिया है। कहा जा रहा है कि भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर ये बड़ा फैसला लिया गया है। हालांकि अब इन खबरों को लेकर बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी है। BCCI ने इन अफवाहों की सच्चाई बता दी है।

क्या Asia Cup 2025 में नहीं खेलेगी भारतीय टीम?

दरअसल इसी साल सितंबर के महीने में मेंस एशिया कप 2025 का आयोजन होने वाला है। जिसकी मेजबानी भारत के पास है। लेकिन हाल के दिनों में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए इसके आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि अब इन सब पर BCCI ने विराम लगा दिया है।

BCCI ने बताई सच्चाई

खबरों की माने तो बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि अभी फिलहाल बोर्ड की तरफ से ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। आगे सूत्र ने कहा, “ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि अभी तक बीसीसीआई ने एसीसी के आगामी इवेंट के बारे में कोई चर्चा या कोई कदम नहीं उठाया है, एसीसी को कुछ भी लिखना तो दूर की बात है. BCCI का इस समय मुख्य ध्यान मौजूदा आईपीएल और उसके बाद इंग्लैंड में होने वाली पुरुष और महिला दोनों ही सीरीज पर है।”

ACC से जुड़े किसी भी इवेंट पर चर्चा नहीं

सूत्र ने आगे बताया की एशिया कप या एसीसी के किसी भी इवेंट से जुड़ा मुद्दा अभी तक चर्चा के लिए नहीं लिया गया है। ऐसे में इसपर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरफ से अफवाह है। बता दें कि इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि ये फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने के लिए लिया गया है। भारत ऐसे टूर्नामेंट में शामिल नहीं होगी जिसका प्रमुख पाक का मंत्री हो।

Back to top button