Haridwar

वसंत पंचमी पर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, Har Ki Pauri में लगाई आस्था की डुबकी

आज यानी 23 जनवरी को वसंत पंचमी (Basant Panchami 2026) का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन सरस्वती मां की आराधना के साथ गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है।

जिसके चलते आज सुबह से ही धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar News) में हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। दूर-दूर से लोग मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। स्नान के बाद दान पुण्य अर्जित किया जाता है।पुलिस और प्रशासन की ओर से भी भारी भीड़ के चलते सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

वसंत पंचमी पर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, Har Ki Pauri में लगाई आस्था की डुबकी

वसंत पंचमी के अवसर पर हरिद्वार में आस्था अपने चरम पर दिखी। तड़के सुबह से हेी हर की पौड़ी के अलावा बाकी सभी घाटों में लोगों की भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान कर सूर्य की उपासना की। हरिद्वार का घाट आज -हर-हर गंगे के जयघोष से गूंज उठा। वसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालु पीले वस्त्रों में नजर आए। शास्त्रों के अनुसार वसंत पंचमी पर किया गया स्नान, दान और पूजा काफी पुण्यदायी होती है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button