
Bank Unions Strike: अगर आप को भी बैंक का कोई काम करना है तो उसे 27 जनवरी से पहले ही निपटा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे देश में 27 जनवरी 2026 को बैंकिंग व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। करीब आठ लाख बैंक कर्म्चारी और अधिकारी 27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने जा रहे हैं। बैंक कर्मचारियों की मांग है कि हफ्ते में पांच दिनों का कार्य दिवस होना चाहिए। इस आंदोलन में सभी सरकारी, निजी, विदेशी, ग्रामीण और सहकारी बैंक शामिल होंगे।
इस दिन से देशभर में बैंक हड़ताल – Bank Strike
पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर ही कर्मचारी हड़ताल करने जा रहे हैं। काफी लंबे समय से इसकी मांग की जा रही है। बीते दो सालों से भारतीय बैंक संध की तरफ से ये प्रस्ताव सरकार के पास लंबित है। हालांकि इसपर अभी तक कोई भी आखिरी फैसला नहीं लिया गया।
क्यों कर रहे हड़ताल?
यूनियनों की माने तो ये मांग 7 दिसंबर 2023 को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस और भारतीय बैंक संघ के बीच हुए समझौते का हिस्सा थी। मार्च 2024 के सेटलमेंट और जॉइंट नोट में भी इस मांग को याद करवाया गया।
इस मांग के तहत कहा जा रहा है कि सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना काम का समय 40 मिनट बढ़ाकर सभी शनिवारों को छुट्टी दी जाए। अब ये मांग पूरी ना होने की वजह से बैंक कर्मचारियों ने 27 जनवरी को पूरे देश में हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है।
लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक!
इस हड़ताल की वजह से जनवरी के आखिरी हफ्ते में लोगों को बैंक से जुड़े कामों में परेशानी आ सकती है। लगातार चार दिनों तक बैंक के बंद रहने की संभावना है। जहां 24 जनवरी को चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेगा।
तो वहीं 25 जनवरी को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के चलते बैंक नहीं खुलेगा। इसके अलावा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 27 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बैंक की सेवाएं प्रभावित होगी। ऐसे में हो सके तो आप पहले ही अपने बैंक के काम निपटा लें।