देश के कई हिस्सों में बारिश ने कहर बरपा रखा है। हरियाणा के फरीदाबाद में भी बारिश से हाल बेहाल है। इस शहर से एक डरा देने वाली खबर आई है। फरीदाबाद ओल्ड अंडरपास में भरे बारिश के पानी में एक एक्सयूवी 700 कार डूब गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। कार डूबने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार को बाहर खिंचवाया तो उसमे दो युवकों की लाश मिली। जांच के बाद पता चला कि युवक का नाम पुण्यश्रेय शर्मा था। उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अंडरपास में भर गया था 10 फुट तक पानी
बताया जा रहा है कि देर रात ये हादसा हुआ। ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास में लगभग 10 फुट तक पानी भरा था। कार में दो युवक सवार थे। रात में अंधेरे के कारण युवक को वहां पानी भरने का अंदाजा नहीं था। उसने अपनी एसयूवी पानी में उतार दी और वह डूबने लगी। चारों तरफ से बंद कार से युवकों ने निकलने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। दोनों की मौत हो गई।
बैंक मैनेजर और कैशियर थे मृतक
कार में बैठे युवकों की पहचान एचडीएफसी के बैंक मैनेजर पुण्यश्रेय शर्मा और कैशियर विराज द्विवेदी के रुप में हुई है। कहा जा रहा है कि अगर बैरिकेडिंग होती तो शायद वो लोग गाड़ी को रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे से ले जाने की कोशिश नहीं करते और उनके साथ यह बड़ा हादसा नहीं होता।