DehradunBig News

BAMS फर्जी डिग्री प्रकरण : गैंग लीडर और उसके सहयोगियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज

फर्जी बीएएमएस डिग्री प्रकरण में दून पुलिस ने बडी कार्यवाही की है। गैंग लीडर इमलाख और उसके सहयोगियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दें आरोपियों द्वारा कई लोगों से पैसे लेकर उन्हें बीएएमएस की फर्जी डिग्रियां और भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड के फर्जी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए थे।

गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज

गैंग लीडर इमलाख पुत्र इलियास निवासी मुजफ्फरनगर कर्नाटका के विभिन्न कॉलेजों के नाम से फर्जी डिग्री तैयार करता था। मामले को लेकर थाना नेहरु कॉलोनी में गिरफ्तार मुख्य आरोपी इमलाख और उसके सहयोगी इमरान के खिलाफ देहरादून पुलिस द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जल्द की जाएगी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही

गैंग लीडर इमलाख द्वारा अपने सहयोगी इमरान के साथ मिलकर कर्नाटका के अलग-अलग कॉलेजों के नाम से फर्जी बीएएमएस डिग्री तैयार कर भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड की फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर कई लोगों को उपलब्ध कराए थे। दोनों के खिलाफ मुजफ्फरनगर में धोखाधडी, हत्या का प्रयास सहित अन्य कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। जिसकी जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button