Bajao Web Series Trailer: जिओ स्टूडियोज की आने वाले सीरीज ‘Bajao’ इन दिनों चर्चा में है। पंजाब के फेमस रैपर इस वेब सीरीज से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे है। सीरीज की कहानी में पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री की स्टोरी को दर्शाया गया है। फिल्म में क्राइम के साथ कॉमेडी का तड़का भी है। ऐसे में मेकर्स ने अब इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है।
Bajao की स्टोरी ?
इस सीरीज में तीन फिल्ममेकर दोस्तों की कहने को दर्शाया गया है। कहानी तीन दोस्त वेद (तनुज), कूकी (वैद) और धारी (खट्टर) के इर्द गिर्द घूमती है। जो रैपर बब्बर यानी की रफ़्तार का म्यूजिक वीडियो शूट करते है। कमबैक म्यूजिक वीडियो शूट करने के लिए उन्हें करोड़ रुपये दिए जाते है।
Bajao की स्टार कास्ट
सीरीज का प्लाट पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को दिखती है। ये सीरीज कॉमेडी और क्राइम से भरपूर है। इस सीरीज में तनुज विरवानी, साहिल खट्टर, साहिल वैद और माहिरा शर्मा एहम भूमिका में है। ओस सीरीज से माहिरा शर्मा ओटीटी डेब्यू करने जा रही है। बता दें की माहिरा बिग्ग बॉस का हिस्सा रह चुकी है।
सीरीज इस दिन होगी रिलीज ?
Bajao सीरीज जिओ सिनेमा पर 25 अगस्त को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इस सीरीज को डायरेक्ट शिव वर्मा और सप्तराज चक्रवर्ती ने किया है। दर्शकों द्वारा सीरीज के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। अब देखना ये है की सीरीज को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है।