Big NewsDehradun

देहरादून में इस जगह लगने जा रहा है बागेश्वर सरकार का दरबार, लाखों लोगों के आने की उम्मीद

अपने बयानों और चमत्कार को लेकर चर्चाओं में रहने वाले बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही उत्तराखंड में एक दिवसीय दिव्य दरबार लगाएंगे। जिसमें उत्तराखंड के करीब एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।

देहरादून में लगेगा बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार

मिली जानकारी के अनुसार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चार नवंबर को देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक दिवसीय दिव्य दरबार लगाएंगे। जिसमें करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।

खुफिया विभाग हुआ अलर्ट

देहरादून में बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार लगाने की सूचना मिलने के बाद से ही खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। बता दें पूर्व में दो बार बाबा बागेश्वर धाम उत्तराखंड आ चुके हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button