बागेश्वर उपचुनाव के लिए 12वें राउंड की मतगणना हो चुकी है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी को 29,108 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस को वोट मिले हैं। बीजेपी 2357 मतों से आगे है।
12वें राउंड के बाद बीजेपी 2357 वोटों से आगे
बागेश्वर उपचुनाव के लिए 12वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी को 29,108 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस को 26,751 मत प्राप्त हुए हैं। बीजेपी 2357 मतों से आगे है। 12 वें राउंड की मतगणना के बाद जल्द ही परिणाम घोषित हो सकते हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अभी से जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
11वें राउंड के बाद बीजेपी 2,598 वोटों से आगे
बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है। 11 वें राउंड की मतगणना के बाद पार्वती दास को 31,411 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 24,864 वोट मिले हैं। बीजेपी 2,598 वोटों से आगे चल रही है।
दसवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी 2359 मतों से आगे
बागेश्वर उपचुनाव के लिए दसवें राउंड की मतगणना समाप्त हो चुकी है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी 2359 मतों से आगे चल रही हैं। पार्वती दास को 27223 वोट तो कांग्रेस प्रत्याशी को 24864 मत प्राप्त हुए हैं।
नौवें राउंड में पार्वती दास 2261 मतों से निकली आगे
बीजेपी पार्वती दास 23420
कांग्रेस बसंत कुमार 21159
यूकेडी अर्जुन देव 587
एसपी भगवत प्रसाद 447
यूपीपी भागवत कोहली 191
नोटा 903
आठवें राउंड की मतगणना BJP प्रत्याशी 2177 मतों से आगे
बागेश्वर उपचुनाव के लिए आठवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। जिसमें बीजेपी 2177 मतों से आगे है। बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 20850 मत और कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 18673 मत प्राप्त हुए हैं।
बीजेपी पार्वती दास 20850
कांग्रेस बसंत कुमार 18673
यूकेडी अर्जुन देव 520
एसपी भगवत प्रसाद 394
यूपीपी भागवत कोहली 170