Big NewsBageshwar

बागेश्वर उपचुनाव : BJP उम्मीदवार पार्वती दास आज करेंगी नामांकन, सीएम धामी जनता से होंगे रूबरू

बागेश्वर उपचुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बीजेपी कैंडिडेट पार्वती दास आज अपने पूरे दमखम के साथ नामाकंन भरेंगी।

आज नामांकन करेंगी BJP उम्मीदवार पार्वती दास

बागेश्वर विधानसभा उपचुनावों के लिए की जा रही तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। आज से उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बागेश्वर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार आज नामांकन भरेंगी।

सीएम धामी भी रहेंगे नामांकन में मौजूद

भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास आज नामांकन भरेंगी। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी बागेश्वर में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही देश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता भी वहां मौजूद रहेंगे। आज सीएम धामी और भाजपा के दिग्गज नेता बागेश्वर की जनता से रूबरू होंगे।

सीएम धामी पार्वती दास के लिए मागेंगे वोट

मुख्यमंत्री धामी आज बागेश्वर में पार्वती दास के लिए वोट मागेंगे। इसके साथ ही सीएम धामी बागेश्वर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के जरिए सीएम धामी पार्वती दास के पक्ष में समर्थन मागेंगे।

बता दें कि कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधान के बाद ये सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद इस सीट पर बीजेपी ने कोई जोखिम ना लेते हुए उनकी पत्नी को ही चुनावी मैदान में उतारा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button