Big NewsChamoli

बद्रीनाथ धाम लेगा स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन का रूप, मास्टर प्लान पर काम हुआ शुरू

बदरीनाथ धाम को जल्द ही स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन यानी आध्यात्मिक पर्वतीय शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस बात की जानकारी पर्यटन मंत्री सपताल महाराज ने दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए मास्टर प्लान पर काम शुरू हो गया है।

बद्रीनाथ धाम लेगा स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन का रूप

बद्रीनाथ धाम चारधाम में से एक है। अब बद्रीनाथ को स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन के रूप में विकसित किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री सपताल महाराज ने कहा कि बदरीनाथ धाम को स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन यानी आध्यात्मिक पर्वतीय शहर के रूप में विकसित किया गया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए पहले चरण में 425 करोड़ रुपये की लागत से बद्रीनाथ मास्टर प्लान पर काम शुरू हो गया है।

इस बार चारधाम यात्रा बनाएगी नए रिकॉर्ड

चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़कर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीते वर्ष के अनुभव के आधार पर इस बार चारधाम यात्रा के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है। 

चारधाम यात्रा के लिए हुए दस लाख से ज्यादा पंजीकरण

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि अब तक चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की संख्या 10 लाख हो गई है। इस बार चारधाम यात्रा के लिए बडी़ संख्या में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु पंजीकरण करा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउसों में भी सात करोड़ की बुकिंग हो चुकी है।

चारधाम यात्रा में अब तक केदारनाथ के लिए 3,49,944 और बदरीनाथ के लिए 2,91,537, पंजीकरण हो चुके हैं। इसके साथ ही यमुनोत्री के लिए 1,61,149 और गंगोत्री धाम के लिए 1,66,310 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button