Chamolihighlight

VIDEO : बदरी-केदार मंदिर समिति के CEO बीडी सिंह की ढोल की थाप पर थिरके लोग

चमोली: रविवार को बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। इसके साथ ही चारधाम यात्रा का भी समापन हो चुका है। कपाट बंद होने के दौरान बदरी-केदार मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह भी खासे उत्साहित नजर आए। बीडी सिंह खुद तो झूमे ही, ढोल पर ताल बजाकर लोगों को भी झूमने पर मजबतर कर दिया।

कपाट बंद होने के दौराप जब डोली रवाना की जा रही है। उस दौरान सीईओ बीडी सिंह ने ढोल को थामा और बजाने लगे। उनको ढोल बजाते देख लोग हैरान हो गए, लेकिन जब उन्होंने ढोल की ताल बजाई, तो लोग झूमने पर मजबूर हो गए।

Back to top button