Big NewsDehradun

बादामावाला रेस्टोरेंट अग्निकांड मामला : कोतवाल पर गिरी गाज, SSP ने लिया एक्शन

बादामावाला रेस्टोरेंट अग्निकांड मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी अजय सिंह ने विकासनगर कोतवाल राजेश शाह के खिलाफ एक्शन लिया है. कोतवाल राजेश शाह को एसएसपी कार्यालय अटैच कर मामले की जांच पुलिस अधीक्षक विकासनगर को सौंप दी गई है.

कोतवाल राजेश शाह को तत्काल प्रभाव से हटाया

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को होली के दिन दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने बादामावाला में स्थित आनंद वाटिका रेस्टोरेंट को आग के हवाले कर दिया. अग्निकांड मामले में लापरवाही बरतने और मामले में अभी तक कोई कार्रवाई न होने और उच्च अधिकारियों को सही तथ्यों से अवगत न कराए जाने पर विकासनगर कोतवाल राजेश शाह को हटाकर एसएसपी कार्यालय में अटैच कर दिया है.

ये था पूरा मामला

मामले को लेकर रेस्टॉरेंट के मालिक राहुल सेठिया ने बताया था कि 14 मार्च को उनके रेस्टोरेंट में कुछ युवक पार्टी कर रहे थे. इस बीच कुछ और युवक रेस्टोरेंट में आए. कर्मचारियों ने युवकों को बताया कि रेस्टोरेंट पहले से ही बुक है. जिस पर युवक रेस्टॉरेंट पर बैठने के लिए जोर देने लगे. लेकिन पार्टी के दौरान पहले पक्ष के युवकों के साथ दूसरे पक्ष के युवकों का विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने रेस्टॉरेंट को ही आग के हवाले कर दिया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button