highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बुरी खबर : सड़क हादसे में दो दोस्तों की गई जान, परिवार में मचा कोहराम

ACCIDENT IN HILLS

सितारगंज : उत्तराखंड में सड़क हादसे का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद सड़क हादसों पर लगाम लगाना मुश्किल साबित हो रहा है। इस वक्त की बुरी खबर सितारगंज से है जहां सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों ही दोस्त बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर सितारगंज में बाइक से जा रहे किशनपुर निवासी राजू सिंह पुत्र चरण सिंह, ग्राम बिरिया भूड़ निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, गुरनाम सिंह के साथ बाइक से बहेड़ी जा रहे थे। किच्छा रोड आरके ढाबा के पास तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को इसकी सूचना दी। दो घरों के चिराग बुझ गए। दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है।

Back to top button