Big NewsPithoragarh

पिथौरागढ़ से बुरी खबर, खाई में गिरी जीप, 4 युवक थे सवार

Breaking uttarakhand newsपिथौरागढ़ से बड़ी खबर है। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर थार में जीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें सवार चार युवक घायल हो गए। ये देख स्थानीय लोग मौके पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को हादसे की सूचना दी।

जानकारी मिली है कि मंगलवार को जीप (यूके 05 बी 6604) में सवार युवक थार जा रहे थे की तभी जीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमे चार युवक घायल हो गए। सभी को स्‍थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाली और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जानकारी मिली है कि एक घायल युवक देवेंद्र के सिर पर गंभीर चोट आई है जबकि तीन को हल्की चोटें आई है।। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घायलों के नाम

धीरज 22 वर्ष पुत्र अजय महर निवासी बिण

पारस मेहता 24 वर्ष निवासी सिनेमालाइन

पवन बिष्ट 26 वर्ष पुत्र भूपेंद्र बिष्ट निवासी चंद्रभागा

देवेन्द्र मेहता 26 वर्ष पुत्र प्रह्लाद सिंह निवासी नगरपालिका चौक पिथौरागढ़

Back to top button