
देहरादून : देहरादून पुलिस महकमे समेत पूरे उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए बुरी खबर है। जी हां विकासनगर कोतवाली में तैनात सिपाही की आज हार्ट अटैक से मौत हो। जानकारी मिली है कि बुधवार को बोर्ड परीक्षा के दौरान सिपाही को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद सिपाही को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था लेकिन आज उपचार के दौरान सिपाही राकेश कैंतुरा ने दम तोड़ दिया। इस खबर से देहरादून पुलिस महकमे समेत पूरे उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
2001 में हुए थे भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार सिपाही राकेश कैंकुरा मूल रूप से नैनबाग के रहने वाले थे औऱ 2001 में पुलिस महकमे में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थ। वर्तमान में मृतक सिपाही राकेश विकासनगर कोतवाली में तैनात थे।