Big NewsTehri Garhwal

उत्तराखंड सहित देश के लिए बुरी खबर, सियाचिन में टिहरी के लाल की मौत…

amit shahएक बार फिर उत्तराखंड सहित पूरे देश के लिए बुरी खबर है।  बता दें कि सियाचिन में तैनात टिहरी, चंबा ब्लाक के साबली गांव निवासी जवान की मौत हो गई इस खबर से पूरे जवान के गांव,क्षेत्र सहित पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है।

सियाचिन में 2019 में हुई थी पोस्टिंग

जानकारी मिली है कि सियाचिन में तैनात 39 वर्षीय रमेश बहुगुणा की अत्यधिक ठंड और ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत हुई है। रमेश बहुगुणा फरवरी 2002 में महार रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। अगस्त 2019 में उनकी तैनाती सियाचिन में हुई थी। जानकारी मिली है कि 31 जनवरी को रमेश की तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए 1 फरवरी को चंडीगढ़ मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसके बाद आज अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई औऱ उनकी मौत हो गई। ये खबर पूरे उत्तराखंड सहित देश के लिए बुरी खबर है। देश ने एक जवान खो दिया।

दो बच्चों को छोड़ गए अकेला

जानकारी मिली है कि जवान के पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव लाया जा रहा है। जिसके बाद बुधवार ऋषिकेश घाट पर हवलदार रमेश बहुगुणा का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी मिली है कि रमेश तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके दो बच्चे हैं। पत्नी का रोरोकर बुरा हाल है। रमेश की मां बेटे की मौत की खबर से बेसुध है।

जवान लापता औऱ फिर आई उत्तराखंड के लिए एक और बुरी खबर

माइनस 40 डिग्री तापमान वाले सियाचिन बार्डर पर उत्तराखंड का बेटा देश की सुरक्षा के लिए तैनात था जो की जिंदगी की जंग हार गया। लापता जवान राजेंद्र का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है जो की 9 जनवरी से लापता है औऱ इस बीच एक और बुरी खबर उत्तराखंड के लिए आई है। शहीद जवानों और देश सुरक्षा के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले जवानों को हमारा नमन।

https://youtu.be/zpyBlKIX2oE

Back to top button