
नैनीताल : उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में कर्फ्यू ग्रस्त एरिया का दौरा करने पर जिलाधिकारी, एस.एस.पी.के साथ पैरा मिलिट्री के जवानों और अन्य अधिकारियों पर क्षेत्रवासियों ने फूल बरसाए और खूब तालियां बजाई। वहीं एक छोटी सी बच्ची ने नैनीताल डीएम से खास अपील की है।
8 अप्रैल को सील कर दिया गया था बनभूलपुरा इलाका
नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा में जमातियों के कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद क्षेत्र को 8 अप्रैल को सील कर दिया गया था लेकिन 12 अप्रैल को एक अफवाह के बाद हजारों कि संख्या में क्षेत्रवासियों के सड़क पर आने के बाद यहां 13 अप्रैल को मुख्यमंन्त्री की घोषणा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। कुछ लोगों की वजह से क्षेत्र के हर लोगों पर उंगली उठती है। लेकिन क्षेत्रवासियों ने आज सवेरे जिलाधिकारी और एस.एस.पी.पर पुष्प वर्षा कर बताया कि वो सरकार औऱ देश के साथ है औऱ कोरोना की जंग में हर तरह से साथ देंगे। उन्होंने आर.ए.एफ.और पैरा मिलिट्री फोर्स के मार्च के दौरान भी उनपर जमकर फूल बरसाए। फूलों की वर्षा के बाद बुजुर्ग, युवाओं और बच्चों ने तालियां बजाकर इनकी हौसला अफजाई की।
इस बीच एक छोटे बच्चे ने जिलाधिकारी सवीन बंसल को गुलाब का फूल देकर कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने का वादा किया।