NainitalBig News

Kainchi dham mela 2024 : प्यारा सजा है बाबा नीम करोली का धाम, तस्वीरों में आप भी करें दर्शन

कल कैंची धाम 60वां स्थापना दिवस है। सुबह से ही बाबा नीम करौली के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया था। इस बार का कैंची मेला ऐतिहासिक रहा।

Kainchi Dham

बता दें कैंची में बाबा नीम करोली आश्रम की स्थापना के बाद से ही वहां हर साल 15 जून को स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है। समय बीतने के साथ साथ स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम ने कैंची मेले का रूप ले लिया और मेला अब भव्य रूप लेता जा रहा है ।

Kainchi Dham

कैंची धाम बाबा नीम करोली के प्रमुख धामों में से एक है। बाबा द्वारा बनाया गया यह दूसरा मंदिर है। जिसकी स्थापना खुद बाबा ने की थी। स्थापना दिवस के दिन प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से पूरे मंदिर प्रांगण को खुबसूरत लाइट मालाओं से सजाया गया था।

Kainchi Dham

रात के समय पूरा मंदिर टिमटिमाती रंग बिरंगी लाइट मालाओं से बेहद सुंदर लग रहा है। अगर आप भी किसी वजह से बाबा के द्वार नहीं पहुंच पाए हैं तो तस्वीरों के माध्यम से ही बाबा के प्रिय धाम के दर्शन कीजिये।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button