Big NewsChar Dham Yatra

Kedarnath Yatra Update : आज गौरा माई से भेंट करेंगे बाबा केदार, देवडोली ने अंतिम पड़ाव के लिए किया प्रस्थान

बाबा केदार की चल उत्सव डोली अपने अंतिम पड़ाव के लिए रवाना हो गई है। आज पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली गौरीकुंड में रात्रि प्रवास करेगी। बाबा केदार आज गौरीकुंड में गौरा माई से भेंट करेंगे। जिसके बाद कल सुबह केदारनाथ के लिए रवाना होंगे। कल चल उत्सव विग्रह डोली केदारनाथ पहुंच जाएगी।

आज गौरा माई से भेंट करेंगे बाबा केदार

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने आज बुद्धवार 8 मई को प्रात: 8.45 बजे फाटा से तीसरे पड़ाव गौरामाई मंदिर गौरीकुंड को प्रस्थान किया। बीते 6 मई को देवडोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु पहुंची। जिसके बाद देवडोली कल मंगलवार 7 मई को दूसरे पड़ाव फाटा पहुंची थी।

10 मई को खुल रहे केदारनाथ के कपाट

केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को खुल रहे है। भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयं सेवक एवं हक- हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते हैं। आज फाटा से प्रस्थान करते समय जगह-जगह श्रद्दालुजन तथा स्कूली बच्चे बाबा केदार का जय घोष कर पुष्प वर्षा कर रहे थे।

char dham yatra 2024

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button