Big NewsUttarakhand

राम मंदिर : बाबा केदार को आया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। इसमें शामिल होने के लिए विशेष आमंत्रण दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में भागवान राम के आराध्य भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक भगवान केदारनाथ को भी प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया है।

स्वामी ललित महाराज ने लिया निमंत्रणपत्र

मिली जानकारी के मुताबिक बाबा केदार के धाम केदारनाथ में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र और अयोध्या से आए पूजित अक्षत केदारनाथ धाम में मौजूद स्वामी ललित महाराज ने ग्रहण किए।

आईटीबीपी और पुलिस के जवानों को भी किया आमंत्रित

केदारनाथ धाम में मौजूद आईटीबीपी और पुलिस के जवानों को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ऊखीमठ खंड संघ चालक दलवीर सिंह पुजारी के मुताबिक सर्वप्रथम आराध्य देवी-देवताओं को आमंत्रित किया जाता है। इसी परंपरा के मुताबिक अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भगवान केदारनाथ को भी आमंत्रित किया गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button