National

बिहार में baba bageshwar dham के धीरेंद्र शास्त्री ने की लोगों से कथा में न आने की अपील, जानें वजह

बिहार राज्य में baba bageshwar dham के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आने से रौनक बढ़ गई है। उनकी कथा को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग जुट रहे हैं। इसी भीड़ के कारण baba bageshwar dham के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कथा को बीच में ही रोकना पड़ा। साथ ही उन्होनें ये भी एलान किया कि आज सोमवार को दरबार नहीं लगेगा। सभी भक्त अपने घर पर टीवी के माध्यम से कथा सुनें। हालांकि उनके एलान के बाद भी पंडाल में काफी संख्या में लोग जमा हुए हैं।

कथा में न आए भक्त- baba bageshwar dham

बता दें कि बिहार में बागेश्वर बाबा की रौनक है। उन्हें सुनने वाले लोग बड़ी संख्या में उनके दरबार पहुंच रहे थे। जिस कारण लंबा जाम शहर में देखने को मिला। बताया जा रहा है कि अनुमान से ज्यादा लोग पंडाल में कथा सुनने के लिए पहुंचे। जिस कारण बाबा ने खुद वीडियो जारी कर कहा कि 17 मई तक कथा अपने समय पर होगी, लेकिन अर्जी सामूहिक लगाई जाएगी। उन्होंने भक्तों से यह अपील करते हुए कहा कि वो टीवी पर कथा सुन लें, पंडाल में इसे सुनने ना आएं।

baba bageshwar dham कथा में पहुंचा लाखों का हुजूम, शहर में लगा जाम

बागेश्वर धाम सरकार की ओर से देर रात जारी वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री में कहा कि पांच दिवसीय हनुमंत कथा के महोत्सव में लाखों लोगों का हुजूम उमड़ने के कारण दूसरे दिन की कथा समय से पहले रोकनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कथा अपने समय पर पांचों दिन जारी रहेगी। कथा रद्द नहीं हुई है, लेकिन अब बाकी लोगों को आने की आवश्कता नहीं है, क्योंकि आस-पास की क्षेत्र में घंटों तक जाम की स्थिति बन जा रही है. इसीलिए सभी लोग घर बैठ कर टीवी पर कथा सुनें। उन्होंने कहा कि दिव्य दरबार के लिए सामूहिक अर्जी लगेगी।

Back to top button