highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: बीकॉम के छात्र ने लगाई फांसी, इनको ठहराया जिम्मेदार, जांच में जुटी पुलिस

B.Com student hanged

किच्छा: बीकॉम छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। आत्मघाती कदम उठाने से पहले युवक ने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वार्ड 20 इंदिरानगर सिरोलीकला निवासी वसीम कुरेशी (19) बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था।

गुरुवार तड़के उसने गोशाला में जाकर कुंडे पर रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। नमाज पढ़ने के लिए जब परिजन उठे तो उनकी नजर गोशाला पर पड़ी। यहां वसीम को लटका देख उनके होश उड़ गए। कुछ देर में छोटू ने इंस्टाग्राम में जब वसीम का मरने से पहले बनाया वीडियो देखा तो सभी भौंचक रह गए।

वीडियो में वसीम अपनी मौत के लिए शिकारपुर बाजपुर व रामपुर टांडा के दो युवकों पर उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगा अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है। पुलिस ने वसीम का मोबाइल कब्जे में ले लिया। एसओ विनोद जोशी ने बताया मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद कुछ साफ हो पायेगा।

Back to top button