Entertainment

पहली बार आयुष्मान खुराना और रश्मिका की जोड़ी साथ आएगी नजर, फिल्म ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ में बिखेरेंगे जलवा

फिल्म मुंज्या बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। हाल ही में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में फिल्म की सक्सेस के बाद आदित्य सतपोदर और दिनेश विजान एक और प्रोजेक्ट लेकर आ रहे है। खबरों की माने तो मेकर्स एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने का प्लेन कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर'(Vampires of Vijay Nagar) होगा।

‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ होगा फिल्म का नाम

खबरों की माने तो ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ में अभिनेता आयुष्मान खुराना( Ayushmann Khurrana)और रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) अभिनय करते नजर आएंगे। बता दें कि ये पहली बार होगा जब दोनों की जोड़ी बडे पर्दे पर एक साथ नजर आएगी। खबरों की माने तो ये फिल्म भी हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा होगी। बता दें कि दिनेश विजान ने इस यूनिवर्स की शुरुआत साल 2018 में की थी। जिसके बाद इस यूनिवर्स में भेडिंया और मुंज्या जैसी फिल्मों को जोड़ा गया।

फिल्म की शूटिंग कब होगी शुरू?

खबरों की माने तो आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना का नाम लीड रोल के लिए फाइनल हो गया है। इस फिल्म की कहानी वैम्पायर्स पर होगी। बता दें कि दिनेश विजन और आयुष्मान की जोड़ी फिल्म बाला में नजर आ चुकी है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से बातचीत हो रही है। फिल्म की शूटिंग इसी साल के आखिरी तक शुरू हो सकती है।

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्में

फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग लिखी जा चुकी है।जल्द ही प्री-प्रोडक्शन को काम शुरू होगा। इस फिल्म में दर्शकों को आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के रूप में एक फ्रेश जोड़ी नजर आएगी।

बता दें कि आयुष्मान का शेड्यूल काफी बिजी है। वो इस फिल्म की शूटिंग करने से पहले करण जौहर की अनटाइटल्ड स्पाई थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे। इसके अलावा वो अनुराग सिंह की बॉर्डर 2 में भी अभिनय करते नजर आएंगे। तो वहीं रश्मिका पुष्पा 2 की शूटिंग रैप अप करेंगी।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button