Entertainment

Dream Girl 2 Collection Day 9: आयुष्मान खुराना की फिल्म का जलवा बरक़रार, 9वें दिन की इतनी कमाई

आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लिए खबरों में बने हुए है। फिल्म हर जगह तारीफें बटोर रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने जहां 8वें दिन 4.7 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में 9वें दिन फिल्म का कलेक्शन सामने आ गया है।

9वें दिन की इतनी कमाई

‘ड्रीम गर्ल 2’ 25 अगस्त को रिलीज़ हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कमाई में आठवें दिन के मुकाबले उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने 9वें दिन 6 करोड़ का बिज़नेस किया है। फिल्म ने अब तक टोटल 77.70 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘गदर 2’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ का कलेक्शन रहा सेम

अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स ऑफिस पर छायी हुई है। फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ की कमाई की थी। ग़दर 2 की रफ़्तार भी फिल्म के रिलीज़ के बाद धीमी हो गयी थी। तो वहीं फिल्म ने शनिवार को ‘गदर 2’ फिल्म के कलेक्शन की बराबरी की है। दोनों ही फिल्मों ने 6-6 करोड़ का कलेक्शन किया है।

अनन्या-आयुष्मान पहली बार साथ आए नज़र

फिल्म का पहला पार्ट ‘ड्रीम गर्ल’ साल 2019 में आया था। इस फिल्म में आयुष्मान के किरदार पूजा को लोगों ने काफी पसंद किया था। जिसकी वजह से तीन-चार साल बाद फिल्म का सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ आया।

पहले पार्ट में आयुष्मान के अपोजिट नुसरत भरूचा लीड रोल में थी। ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नुसरत की जगह अनन्या पांडे को लीड रोल में लिया गया। इस फिल्म में पहली बार दोनों बड़े पर्दें पर एक साथ अभिनय करते नज़र आए।

Back to top button