Ayodhya Ram Mandir: इतिहास के पन्नों में 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। इस दिन अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है। दोपहर 12:30 बजे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। ऐसे में इस दिन के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी।
लगभग 8000 प्रतिष्ठित लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया हैं। हर किसी को 22 जनवरी के दिन कार्यक्रम में जाने का मौका नहीं मिलेगा। इसके कुछ नियम है। ऐसे में अगर आप भी इस राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जा रहे हैं तो इसके नियम के बारे में जान लें।
राम मंदिर ये चीजें नहीं ले जा पाएंगे आप
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स
अयोध्या के राम मंदिर में आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, लैपटॉप या कैमरा नहीं ले जा सकते। अगर आप इन चीज़ों के साथ मंदिर में प्रवेश करते है और पकड़ें जाते है तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।
खाने का सामान
राम मंदिर में खाने का सामान भी आप नहीं ले जा सकते है। मंदिर में एंटर करने से पहले आपको अपना सामान बाहर रखने पड़ेगा। किसी भी तरह का खाना अंदर लेकर जाना मना है।
पूजा सामग्री
ज्यादातर लोग जब भी मंदिर जाते हाउ तो अपने साथ पूजा की थाली, फूल आदि चीज़ें लेकर जाते है। ऐसे में किसी भी प्रकार का पूजा का सामान लेकर जाना मंदिर में मना है। जिसमें सिंदूर, फूल, पानी, दीया आदि पूजा की सामग्री ले जाने पर आपको एंट्री नहीं मिलेगी।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए नियम
- राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों को 22 जनवरी को सुबह 11.00 बजे से पहले पहुंचना होगा।
- अगर कोई भी आमंत्रित अतिथि सुरक्षाकर्मी के साथ आता है तो उनके सुरक्षाकर्मी कार्यक्रम स्थल से बाहर ही रहेंगे।
- मंदिर में प्रवेश केवल उन लोगों को ही मिलेगा जिनके नाम निमंत्रण पत्र पर लिखे होंगे। कार्यक्रम स्थल पर साथ आए सेवक अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
- मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी के राम मंदिर में जाने के बाद ही संतजनों को राम लला के दर्शन होंगे।
- इस कार्यक्रम के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है। लेकिन इसमें आप भारतीय परंपरा अनुसार कपड़े पहन सकते है। पुरुष धोती कुरता आदि और महिलाएं साड़ी या सूट सलवार आदि पहन सकती है।
- निमंत्रण पत्र और ड्यूटी पास वालों को ही अयोध्या में प्रवेश मिल सकेगा।