National

प्राण प्रतिष्ठा के दिन फुल होगा अयोध्या एयरपोर्ट, फिर कहां खड़े होंगे बाकी Plane? जानेें व्यवस्था

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले जिन 22 जनवरी को अयोध्या में विमानों के लिए पार्किंग की समस्या पैदा हो रही है। खासकर ये समस्या चार्टेड प्लेन से यात्रा करन वाले और वीवीआईपी लोगों के लिए हो रही है। अयोध्या में कम से कम 100 चार्टेड प्लेन उतरने वाले हैं। हाल ही में उद्घाटन किए गए महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्याधाम एयरपोर्ट को ऐसे 40 रिकवेस्ट आए हैं, जिसके लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है।

बता दें कि महर्षि एयरपोर्ट पर आठ एप्रन हैं जो 200 सीटों वाले विमान तक के पार्किंग के लिए सक्षम हैं। अनुमान है कि इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के चार विमान पार्क होंगे। एक बार इंडिया वन के उतरने के बाद, अयोध्या हवाई अड्डे पर कोई अन्य विमान नहीं होगा। हालांकि, वीवीआईपी लोगों के कुछ विमान को यहां पार्किंग की सुविधा दी जा सकती है।

AYODHYA AIRPORT
AYODHYA AIRPORT

Plane की पार्किंग के लिए ड्रॉप-एंड-मूव नीति तैयार

Plane की पार्किंग के लिए ड्रॉप-एंड-मूव नीति बनाई गई है। मसलन, चार्टड प्लेन या अन्य विमान लोगों को ड्रॉप कर दूसरे किसी एयरपोर्ट पर पार्क किए जाएंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में एयर ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पड़ोस के राज्यों में एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग की सुविधा की है। मसलन, अयोध्या में विमानों को लैंडिंग और टेकऑफ के लिए लिमिटेड समय दिया जाएगा।

वहीं पीएम मोदी की अयोध्या में मौजूदगी के बीच कोई भी विमान संबंधित एयरपोर्ट पर लैंड या टेकऑफ नहीं करेगा। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद जब पीएम मोदी अयोध्या से रवाना हो जाएंगे, उसके बाद ही वीवीआईपी या अन्य लोग संबंधित एयरपोर्ट से उड़ान भर सकेंगे। ऐसा अयोध्या में सीमित पार्किंग सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

1,000 किमी के दायरे में खड़े होंगे Plane

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार, 1,000 किमी के दायरे में एक दर्जन अड्डों को पार्किंग स्थान साक्षा करने के लिए कहा गया है। अयोध्या में लोगों को ड्रॉप करने के बाद विमान इन्हीं हवाई अड्डों पर पार्किंग के लिए भेजे जाएंगे। एएआई ने पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार. झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 12 हवाई अड्डों को चयनित किया है। मसलन खुजराहो, जबलपुर, भोपाल, देहरादून, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, गया और देवघर एयरपोर्ट शामिल हैं।

इन विमानों के पहुंचने की उम्मीद

बताया जा रहा है कि अयोध्या में फ्राण प्रतिष्ठा के दिन अल्ट्रा-लग्जीरियस प्राइवेट जेट से लेकर 10 सीटर डसॉल्ट फाल्कन 2000, एम्ब्रेयर 135 एलआर और लिगेसी 650, ससेना, बीचक्राफ्ट सुपर किंग एयर 200 और बॉम्बार्डियर जैसे विमानों के अयोध्य पहुंचने की उम्मीद है। भारत के सबसे बड़े और सबसे पुराने लग्जरी चार्टर विमान ऑपरेटरों में से एक क्लब वन एयर ने मंदिर के उद्घाटन के लिए तीन फाल्कन 2000 बिजनेज जेट की बुकिंग की जानकारी भी दी है।

Back to top button