Dehradunhighlight

गजब कारनामा: एक ही विश्वविद्यालय, दो कैंपस, एक में सेमेस्टर, दूसरे में वार्षिक परीक्षा

breaking uttrakhand newsदेहरादून: श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय ने एक गजब के कारनामे को अंजाम दिया है। विश्वविद्यालय ने भले ही 52 सरकारी विवि में सेमेस्टर सिस्टम समाप्त कर दिया हो, लेकिन निजी और अशाससकीय विवि में सेमेस्टर लागू रखा। दूसरी ओर कुमाऊं विवि ने सभी निजी और सरकारी कॉलेजों से सेमेस्टर सिस्टम खत्म कर दिया।

दूसरे फैसले में ऋषिकेश परिसर में तो सेमेस्टर सिस्टम लागू रखा गया, जबकि गोपेश्वर परिसर से सेमेस्टर सिस्टम खत्म कर दिया गया। यानी विवि के एक परिसर के छात्र सेमेस्टर एग्जाम देकर डिग्री लेंगे जबकि एक दूसरे के छात्र साल में एक बार परीक्षा देंगे। विवि के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी का कहना है कि शासन से जो पत्र मिला था। उसी को आधार बनाकर सेमेस्टर सिस्टम पर फैसला लिया गया है।

Back to top button