Entertainment

Bigg Boss 18 में हुआ तीसरा एलिमिनेशन, ये मशहूर कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर

Bigg Boss 18 में हर हफ्ते कुछ नया ड्रामा घर के अंदर देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट की आपस में भिड़ंत हो या फिर एलिमिनेशन। इसी बीच एक और कंटेस्टेंट के एलीमिनेशन की खबरें सामने आ रही है। चलिए जानते है कि कौन है वो मशहूर कंटेस्टेंट जो घर से बेघर हो गया है।

Bigg Boss 18 से बाहर हुए अविनाश मिश्रा

इस शॉकिंग एलिमिनेशन में अविनाश मिश्रा घर से बेघर हो गए है। उनके गुस्सैल व्यवहार के लिए उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया है। कई बार अविनाश को उनके गुस्सैल बिहेवियर के लिए टोका गया है। लेकिन वो अपने शब्दों और अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाए। चुम दरंग से अविनाश की भिड़ंत हुई। लड़ाई में सारी हदे पार हो गई और सिचुएश्न आउट ऑफ कंट्रोल हो गई।

चुम दरांग और अविनाश की हुई लड़ाई

हाल ही में Bigg Boss 18 शो का नया प्रोमो जारी हुआ है। जिसमें कंटेस्टेंट को एक कार्य दिया जाता है। इसमें घर के किसी दो सद्स्यों के नाम लिए जाने थे जिसे घरवालें जेल भेजना चाहते हो या फिर कोई एक शख्स जिसे वो घर से बेघर करना चाहते हो। ज्यादातर घर वालों ने अविनाश को एलिमिनेट करने के लिए वोट किया। ये देख अविनाश गुस्से में आ जाते है और बाकी घर वालों पर भड़क जाते है।

चुम दरांग और अविनाश के बीच लड़ाई होती है। लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि वो शारीरिक रूप से भिड़ने लगते है। मारपीट के बाद रजत दलाल के सुझाव से अविनाश को बाहर कर देते है।

Back to top button