उत्तराखंड के उद्यान विभाग में हुए घोटालों को लेकर जहां एक और हाई कोर्ट ने सीबीआई से सवाल किया तो वहीं दूसरी ओर द्यान विभाग में हुए घोटालों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार में लगातार घोटाले होते जा रहे हैं।
उद्यान विभाग घोटालों पर हाईकोर्ट ने सीबीआई से मांगा जवाब
उत्तराखंड के उद्यान विभाग में हुए घोटालों को लेकर जहां एक ओर हाई कोर्ट ने सीबीआई से पूछा है कि जो घोटाले में बिंदु जनहित याचिका में उठाया क्या उनकी प्रारंभिक जांच हो सकती है।
इसको लेकर कोर्ट को अगली तारीख में जानकारी देने को कहा है। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता दीपक करगेती से कहा है कि जो आरोप उन्होंने जनहित याचिका में लगाए हैं, उनकी एक प्रति सीबीआई को दें।
जल्द होगा घोटालों का पर्दाफाश
याचिकाकर्ता ने कहा है कि लंबे समय से वो इसके लिए लड़ाई लड़ रहे थे। क्योंकि सीधे तौर पर जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा लूटा जा रहा था। अब कोर्ट ने उनकी जनहित याचिका पर मंजूर कर सुनवाई की है तो जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश भी हो जाएगा।
घोटालों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर
उद्यान विभाग में हुए घोटालों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस का बड़ा आरोप है कि भाजपा सरकार में लगातार घोटाले होते जा रहे हैं। यही वजह है कि हाईकोर्ट को इस मामले में डायरेक्शन देने पड़ रहे हैं।
कांग्रेस ने की गणेश जोशी का इस्तीफे की मांग
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी ने कहा है कि लंबे समय से इस विभाग में घोटाले चल रहे थे। लेकिन संबंधित विभागीय मंत्री इस बारे में कुछ नहीं कर रहे थे। कांग्रेस ने विभागीय मंत्री गणेश जोशी का इस्तीफा मांगा है। क्योंकि उनका ये कहना है कि विभाग में जो कुछ हो रहा था उसकी मंत्री को जानकारी थी।
कोर्ट के निर्देशों का किया जाएगा पालन
कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी का इस मामले पर कहना है कि कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाएगा। गणेश जोशी के मुताबिक उद्यान विभाग के निदेशक की शिकायतें मिलने के बाद उन्होंने हटाया गया है। उसके खिलाफ जांच भी जारी है। इसके साथ ही गणेश जोशी का कहना है कि जो भ्रष्टाचारी है उनसे वसूली जरूर की जाएगी।
इनपुट – मीनष डंगवाल