International News

पाकिस्तान में तनाव का माहौल, शहरों में हिंसक प्रदर्शन को देख देश में इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू

पाकिस्तान में तनाव का माहौल है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को को गिरफ्तार करने के बाद से ही उनके नाराज समर्थकों ने कई प्रमुख शहरों में हिंसक प्रदर्शन को तेज कर दिया है।

पूरे पाकिस्तान में हो रहा विरोध-प्रदर्शन

बीते दिन पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद अब पूरे पाकिस्तान में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगह हिंसा होने की भी खबरें सामने हैं। कई उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्रों में प्रदर्शन जारी है।  पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई शहरों में धारा 144 लागू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार पूर्व पीएम खान को चार से पांच दिनों तक हिरासत में रखा जा सकत है।

पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा भी बंद

पाकिस्तान में हालात बेहद खराब हो गए हैं जिस कारण सोशल मीडिया भी चालू नहीं है। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं कथित तौर पर पाकिस्तान में कई उपयोगकर्ताओं के लिए बंद कर दिया है। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।


स्कूल हुए बंद, धारा 144 लागू

इमरान खान की गिरफ्तारी के तुरंत बाद कानून और व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इस्लामाबाद और कुछ अन्य शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई, साथ ही कुछ शहरों में परीक्षाएं हिंसक विरोध की वजह से स्थगित कर दी गईं।  बुधवार को स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

Back to top button