National

Rahul Gandhi के दावे पर असम सीएम ने किया पलटवार, कहा, गांधी परिवार से ज्यादा कोई भ्रष्ट नहीं

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने असम में प्रवेश किया है। असम में जाते ही पार्टी के नेता Rahul Gandhi मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व पर निशाना साध रहे हैं। सीएम सरमा पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे में अब इन आरोपों को लेकर सीएम सरमा ने पलटवार किया है। उन्होनें कहा कि गांधी परिवार से ज्यादा कोई भ्रष्ट नहीं है।

बता दें कि सरमा को Rahul Gandhi द्वारा पिछले दो दिनों में कई सार्वजनिक सभाओं में देश में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री कहा गया है, जो राज्य में यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं।

क्या कोई गांधी से ज्यादा भ्रष्ट- सरमा

इस पर सीएम सरमा ने कहा, कुछ भी अपमानजनक, जो तथाकथित गांधी परिवार से आता है, मैं उसे आशीर्वाद मानता हूं। क्योंकि मुझे एक ऐसे परिवार के खिलाफ लड़ने की ताकत देता है जो खुद को सबसे शक्तिशाली मानता है। उन्होनें कहा, लेकिन मैं सिर्फ एक चीज पूछना चाहता हूं कि क्या कोई गांधी से ज्यादा भ्रष्ट हो सकता है? बोफोर्स घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला, भोपाल गैस त्रासदी, 2जी घोटाला, कोयला घोटाला आदि। घोटाले की सूची बहुत बड़ी है।

Rahul Gandhi ने किया दावा

राहुल गांधी ने दावा किया था कि सरमा अन्य भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सिखा सकते हैं कि भ्रष्टाचार कैसे किया जाता है। वहीं, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने यात्रा के दौरान आरोप लगाया था कि राज्य में भ्रष्टाचार को भुनाया जा रहा है क्योंकि यह राज्य के लोगों के लिए मुख्य मुद्दा है।

बता दें कि सीएम सरमा ने असम में यात्रा के पहले दिन गुरुवार को भी आरोपों का जवाब देते हुए गांधी परिवार को ‘सबसे भ्रष्ट’ बताया था और ‘डुप्लिकेट’ उपनाम का इस्तेमाल किया था।

Back to top button