देहरादून: आगामी दस जुलाई को दून पहुंचेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी..आगामी 10 जुलाई को दून
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडेय ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। अतिथि गृह के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक दो घंटे आशियाना में बिताएंगे।
इस दौरान वह शासन-प्रशासन के उच्चाधिकारियों समेत करीब सौ लोगों के साथ दोपहर के भोज में भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति के भ्रमण को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में बुधवार को अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडेय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
अशियाना समेत वहां तक जाने वाले मार्ग की साफ-सफाई और उसे गड्ढामुक्त करने, झाड़ियो व वृक्षों की आवश्यकतानुसार कटाई-छंटाई, विद्युत, पेयजल व संचार की उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रपति के भ्रमण से पूर्व अपने स्तर से व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। ताकि खामियों को समय रहते सुधार लिया जाए। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट सीएस मतरेलिया, एसडीएम ऋषिकेश हरगिरी, सीएमओ डॉ. तारा चंद, अधिशासी अभियंता एएस भंडारी समेत सेना के प्रतिनिधि उपस्थित थे।