Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 में भारत को धूल चटाने आए पाकिस्तान (Pakistan) की हालत काफी खराब है। जहां सुपर 4 के मैच में बीते रविवार भारत (Team India) ने पाकिस्तान को हरा दिया। तो वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को चौंका दिया।
जिससे Asia Cup 2025 Point Table में काफी बदलाव हुआ। जिससे फाइनल की रेस रोमांचक बन गई है। सुपर चार में चारों टीमों का एक-एक मैच हो गया है। जहां भारतीय टीम टॉप पर है। तो वहीं पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें:- हिम्मत तो देखो…, पाक के प्लेयर ने अर्धशतक जड़ने के बाद चलाई AK-47, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
भारत को हराने आई पाकिस्तान Asia Cup 2025 Points Table में सबसे नीचे
एशिया कप सुपर 4 में पॉइंट्स टेबल देखे तो उसमें भारत दो अंक के साथ सबसे ऊपर है। नेट रन रेट भी काफी अच्छा है। तो वहीं दूसरे स्थान पर बांग्लादेश है। एक-एक हार के साथ श्रीलंका और पाकिस्तान तीसरे और चौथे पायदान पर हैं।
क्या पाकिस्तान की उम्मीद खत्म?
भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.689 है। ऐसे में आने वाले मैचों में इस सुधारना काफी मुश्किल है। हालांकि अभी भी सुपर चार में पाक के दो मैच अभी बाकी है। जहां 23 सितंबर को पाक की टीम श्रीलंका से भिड़ेगी। तो वहीं 28 सितंबर को टीम की भिड़ंत बाग्लादेश से होगी।
अब अगर पाकिस्तान आने वाले मैचों में श्रीलंका को हरा देता है तो श्रीलंका फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। अगर 24 सितंबर को भारत बांग्लादेश को हरा देता है तो पाक को सिर्फ बांग्लादेश को हराना होगा। लेकिन काफी बड़े अतंर से हराना होगा ताकि पाक का नेट रन रेट बांग्लादेश से बेहतर हो जाए। जिसके बाद वो फाइनल का सफर तय कर सकती है।