Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में बीते दिन बुधवार को भारतीय टीम ने बांग्लादेश(IND vs BAN) को 41 रनों से हरा दिया। जिससे फाइनल का टिकट टीम इंडिया(Team India) ने हासिल कर लिया। आज पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के मैच के बाद टूर्नामेंट को उसका दूसरा फाइनलिस्ट मिल जाएगा। खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को होगा। इससे पहले सुपर-प का आखिरी मैच भारत और श्रीलंका के बीच 26 सितंबर को खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचकर भी टीम इंडिया के लिए चिंता बनी हुई है।
Asia Cup 2025 में Team India के लिए ये चीज बन सकती है मुश्किल
बीते दिन भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने ये मैच 41 रनों से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करने पहुंची टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 169 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में बांग्लादेश 127 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
इस जीत के साथ सूर्यकुमार यादव की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई। टीम एशिया कप में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक कोई भी मुकाबला हारा नहीं है। हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया के लिए जो चीज चिंता का विषय बनी है वो है खराब फील्डिंग। जिसके चलते टीम के हाथ से खिताब भी निकल सकता है।
टीम इंडिया की खराब फील्डिंग
टीम इंडिया की फील्डिंग इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रही। हालांकि ऐसा होता नहीं है लेकिन इस बार खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग देखने को मिली। सिर्फ बांग्लादेश के साथ हुए मैच में ही भारतीय खिलाड़ियों ने 5 कैच छोड़ दिए। पाकिस्तान के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम भारत
इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम भारत ही है। टीम ने 12 कैच छोड़ें हैं। फाइनल में भी यहीं हाल रहा तो टीम के हाथ से खिताब निकल सकता है। क्रिकेट में एक कहावत है कि ‘कैचेज विन मैचेज’। जिसका मतलब है कि कैच आपको मैच जिता सकती है।