रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ टेस्ट में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। अश्विन टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज़ बन चुके है।
- Advertisement -
टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज़ बने अश्विन
भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में अश्विन ने तीन विकेट पहली पारी में और पांच विकेट दूसरी पारी में झटकर पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टोटल आठ विकेट लिए। उसके बाद दूसरे टेस्ट में अश्विन ने छह विकेट लिए।
जिससे अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान से पहले स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल कर लिया। वहीं इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को एक रन से हरा दिया। इसके साथ ही जेम्स एंडरसन भी एक स्थान नीचे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
2015 में टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर थे अश्विन
सबसे पहले अश्विन 2015 में गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर आए थे। जिसके बाद गेंदबाजों की लिस्ट में उनका स्थान ऊपर नीचे होता रहा। अब अश्विन दिल्ली में दूसरे टेस्ट की मदद से गेंदबाजी में टॉप पोजीशन में हैं। टॉप पोजीशन में बरक़रार रहने के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बचे हुए टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन करना होगा।
- Advertisement -
जडेजा भी है टॉप 10 में, आल राउंडर में नंबर एक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैचों में जडेजा ने भी अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के विकेट झटके थे। उन्हीं टेस्ट विकेट की वजह से जडेजा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर है। टेस्ट रैंकिंग में जडेजा के 763 रेटिंग पॉइंट है। वहीं टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग में जडेजा टॉप पर है। उनके बाद अश्विन दूसरे स्थान पर है। तो वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन तीसरे स्थान पर है।
तीन हफ़्तों में तीन अलग-अलग गेंदबाज पहले स्थान पर
फरवरी में पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कम्मिंस गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर थे। उसके बाद इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने उन्हें पीछे छोड़ पहला स्थान प्राप्त कर लिया था। अब रविचंद्रन अश्विन ने एंडरसन को पीछे छोड़ टेस्ट रैंकिंग में 864 अंक से सबसे ऊपर पहुंच गए। जेम्स के पास 859 रेटिंग पॉइंट्स है। तो वहीं पर कम्मिंस के 858 पॉइंट्स है ।