हरिद्वार में चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में पंजीकरण स्लॉट खत्म होते ही यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस बल को पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा। किसी तरह पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करवाया। बता दें धामी सरकार ने आज ही ऑफलाइन पंजीकरण से रोक हटाई थी।
पंजीकरण की संख्या की है निर्धारित
बता दें चारों धामों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई थी। ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक हटाने का फैसला शुक्रवार को गढ़वाल आयुक्त और आईजी गढ़वाल के निरीक्षण के बाद लिया गया था। लेकिन इस बार हरिद्वार और ऋषिकेश दोनों पंजीकरण केंद्रों में एक दिन में केवल 3000 श्रद्धालुओं के ऑफलाइन पंजीकरण ही करने का फैसला लिया गया था।
पंजीकरण स्लॉट खत्म होते ही यात्रियों ने किया हंगामा
शनिवार सुबह ऑफलाइन पंजीकरण शुरू होने के बाद सुबह से ही पंजीकरण केंद्र में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। दोपहर 12 बजे तक पंजीकरण स्लॉट ख़त्म होने पर सुबह से लाइन में खड़े श्रद्धालुओं ने हंगामा शुरू कर दिया। किसी तरह भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची।