Entertainment

Aryan Khan: शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान ने 120 करोड़ की ठुकराई डील? वेब सीरीज ‘स्टारडम’ का है मामला

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान आज कल अपनी वेब सीरीज ‘स्टारडम’ के लिए चर्चा में बने हुए है। इस सीरीज को लेकर आए दिन अपडेट आते रहते है। इस सीरीज में शाहरुख़ की स्पेशल अपीयरेंस की भी खबर सामने आई थी।

अब ऐसे में खबर है की ‘स्टारडम’ के लिए एक ओटीटी प्लेटफार्म ने आर्यन खान को एक डील ऑफर की थी। लेकिन आर्यन ने उसे ठुकरा दी।

‘स्टारडम’ को लेकर सुर्खियों में आर्यन खान

शाहरुख़ खान के बेटे होने को वजह से लोग अनुमान लगा रहे थे की आर्यन खान भी एक्टिंग की फील्ड से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगे। लेकिन हाल ही में उन्होंने ये बताया की उन्हें एक्टिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं है। वो इंडिस्ट्री में फिल्म मेकर के तौर पर कदम रखेंगे। ऐसे में वो अब एक वेब सीरीज में बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करेंगे। 

 120 करोड़ की डील को किया मना 

आर्यन खान अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्सुक है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। ऐसे में अब खबरों की माने तो शाहरुख़ और गौरी खान के बेटे को एक ओटीटी प्लेटफार्म ने उनकी अपकमिंग सीरीज ‘स्टारडम’ के लिए 120 करोड़ की डील ऑफर की थी। जिसको आर्यन खान ने ठुकरा दिया।

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

फिलहाल शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का ध्यान सीरीज को बनाने पर है। सीरीज के पूरे होने के बाद ही वो डील्स पर फोकस करेंगे। फैंस अभिनेता शाहरुख़ के इस सीरीज में डेब्यू को लेकर काफी खुश है।

लेकिन खबरों की माने तो किंग खान इस सीरीज में डेब्यू नहीं करेंगे। फिल्मों की बात करें तो शाहरुख़ ‘जवान’ और ‘डंकी’ में दिखाई देंगे। फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। 

Back to top button