Dehradun

भू-माफिया वाले आरोपों पर बोले अरविंद पांडे, ‘आरोप सिद्ध हुए तो जनता के सामने नहीं आऊंगा’

भू-माफिया वाले आरोपों से घिरे गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने अपने ऊपर लगे जमीन कब्जे के आरोपों पर बड़ा बयान दिया है। पांडे ने कहा कि यदि उन पर लगाए गए जमीन कब्जे के आरोप सिद्ध हो जाते हैं, तो वह उत्तराखंड की जनता के सामने कभी अपना मुंह नहीं दिखाएंगे।

जमीन कब्जे के आरोप सिद्ध हुए तो जनता के सामने नहीं आऊंगा: MLA

पूर्व कैबिनेट मंत्री और गदरपुर से विधायक अरविंद पांडे गुरुवार को देहरादून पहुंचे। मीडिया से बातचीत में विधायक ने बड़ा बयान दिया है। अरविंद पांडे ने साफ़ शब्दों में कहा कि यदि उन पर लगाए गए भू-माफिया और जमीन कब्जे के आरोप सिद्ध हो जाते हैं, तो वह उत्तराखंड की जनता के सामने कभी अपना मुंह नहीं दिखाएंगे।

खुद पर लगे आरोपों को लेकर जनता के सामने जाऊंगा: विधायक

विधायक ने कहा कि चुनाव लड़ना तो बहुत बड़ी बात है, वह सार्वजनिक जीवन से खुद को पूरी तरह दूर कर लेंगे। विधायक ने कहा कि जो भी आरोप उन पर लगाए गए हैं, उन्हें लेकर वह जनता के बीच जरूर जाएंगे और अपनी बात रखेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आरोप साबित होते हैं, तो देवभूमि की जनता और पार्टी जो भी निर्णय लेगी, वह उसे पूरी तरह स्वीकार करेंगे।

अपने राजनीतिक जीवन को लेकर विधायक अरविंद पांडे ने यह भी कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान उन पर सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए थे, लेकिन उन्होंने हमेशा संघर्ष से पीछे हटने के बजाय जनता के बीच रहकर जवाब देना बेहतर समझा।

अरविंद पांडे पर लगे हैं जमीन कब्जाने के आरोप

गौरतलब है कि पूर्व विधायक अरविंद पांडे पर दो लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से भी उन पर सरकारी जमीन हड़पने के आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद मामला राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: BJP विधायक अरविंद पांडे पर महिला ने लगाए जमीन कब्ज़ाने का आरोप, पांडे ने दी प्रतिक्रिया

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button