Big NewsChar Dham Yatra 2023

चारधाम यात्रा के पहले ही दिन ध्वस्त हुई व्यवस्थाएं, घंटों बंद रहा पंजीकरण, धूप में बैठे रहे यात्री

चारधाम यात्रा को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं। लेकिन यात्रा के शुरू होने के पहले ही दिन ही ये दावे फेल होते नजर आए। चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में पहले दिन तीर्थयात्रियों की भीड़ जुटने पर सारी व्यवस्थाएं चरमरा गईं। जिसके बाद चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

चारधाम यात्रा के पहले ही दिन चरमराई व्यवस्थाएं

चारधाम यात्रा आज से शुरू हो गई है। आज गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं। यात्रा के लिए आज सुबह से ही ट्रांजिट कैंप में पंजीकरण के लिए भीड़ लगनी शुरू हो गई। यात्री सुबह से ही लाइन में लगने लगे।

आज सुबह 10 बजे तक ही कैंप में एक हजार से ज्यादा यात्री जमा हो गए। कैंप में आठ काउंटर पर 16 लाइनें लग चुकी थीं। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि बनाया गया टिनशेड बहुत छोटा पड़ गया। जिसके कारण यात्रियों धूप में खड़े होने को मजबूर हो गए। सुबह

10 बजे ही सारे स्लॉट हुए फुल

यात्रा के पंजीकरण शुरू होने के साथ ही 10 बजे स्लॉट फुल होने की सूचना दी गई। जिसके बाद यात्री इस बात का विरोध करने लगे। इसी विरोध के बीच यात्रियों की लाइनें टूट गईं । जिससे यात्रियों और उनके बीच आपस में भी कुछ देर बहस हुई।

यात्रियों को जब स्लॉट फुल होने की सूचना दी गई तो इस पर यात्रियों ने कहा कि वो चार घंटे से लाइन में लगे हुए हैं। लेकिन जब उनका पंजीकरण का नंबर आया तो स्लॉट फुल होने की सूचना दे दी गई।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button