highlightChamoli

सेना ने युवाओं को सिखाए माइनस टेंपरेचर में सेल्फ डिफेंस के गुर, चीन सीमा पर दस हफ्तों तक चला अभियान

प्रदेश के सीमांत क्षेत्र में भारतीय सेना ने युवा पीढ़ी को सुदूरवर्ती क्षेत्र की चुनौतियों से मुकाबले करने के काबिल बनाने के लिए ‘सोल आफ स्टील’ नामक अभियान शुरू किया था। रविवार को इस अभियान का समापन हो गया है। जिसमें 23 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया।

इंडियन आर्मी ने युवाओं को सिखाए सेल्फ डिफेंस के गुर

भारतीय सेना ने माइनस टेम्‍परेचर में सेल्फ डिफेंस के लिए युवाओं को गुर सिखाए। इसके लिए भारतीय सेना ने ‘सोल आफ स्टील’ नामक अभियान शुरू किया था। इस अभियान की शुरूआत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। 14 जनवरी 2023 को दून में रक्षामंत्री ने इसे लांच किया था।

chamoli

23 युवाओं को किया गया प्रशिक्षित

सेना द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में नीती घाटी के गमशाली में 23 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। 10 हफ्ते तक चले इस अभियान में 23 युवाओं के दल को सेल्फ डिफेंस के साथ ही पर्वतारोहण और अत्यधिक ठंड में खुद को बचाने का प्रशिक्षण दिया गया। इन 23 युवाओं के दल में दो लड़कियां भी शामिल हैं।

chamoli

सीमावर्ती गांवों से पलायन रोकना है उद्देश्य

‘सोल आफ स्टील’ अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार की वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत सीमावर्ती गांवों से पलायन को रोकना है। इसके साथ ही यहां की पर्यटन क्षमता को बढ़ाना और क्षेत्रीय निवासियों के लिए आय का सृजन करना भी है। रविवार को इसका समापन किया गया।

chamoli

जिसमें जीओसी-इन-सी मध्य कमान ले. जनरल आरसी तिवारी के साथ ही सैन्य अधिकारी, आइटीबीपी व एनडीआरएफ के जवान और स्कूली बच्चों के साथ स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए।

1401 युवाओं ने किया था आवेदन

सोल आफ स्टील’ अभियान में प्रतिभाग करने के लिए 1401 युवाओं ने आवेदन किया था। जिसमें से केवल 23 युवाओं का चयन हुआ। 1401 युवाओं में 94 महिलाओं ने भी आवेदन किया था। जिसमें से केवल दो महिलाओं का चयन हुआ था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button